प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन पर ढोल नगाड़े, डमरू दल, शंखनाद के बीच पुष्प वर्षा कर भाजपा कार्यकर्ता एवं काशीवासी करेंगे भव्य स्वागत: दिलीप पटेल

वाराणसी 20 फरवरी:- 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन‌ पर भाजपा ने भव्य स्वागत करने की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे। पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस तक 6 स्वागत प्वाइंट बनाए गये है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन पर ढोल नगाड़े, डमरू दल, शंखनाद के बीच पुष्प वर्षा कर भाजपा कार्यकर्ता एवं काशीवासी करेंगे भव्य स्वागत: दिलीप पटेल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन पर ढोल नगाड़े, डमरू दल, शंखनाद के बीच पुष्प वर्षा कर भाजपा कार्यकर्ता एवं काशीवासी करेंगे भव्य स्वागत: दिलीप पटेल
*******
पीएम मोदी अपने दो दिवसीय काशी प्रवास पर बीएचयू, सीरगोवर्धन एवं करखियावं में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग
********
पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे में काशी एवं पूर्वांचल को 14316 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात 
*******
     वाराणसी 20 फरवरी:- 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन‌ पर भाजपा ने भव्य स्वागत करने की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे। पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस तक 6 स्वागत प्वाइंट बनाए गये है। जहां भाजपा कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ ढोल नगाड़े, शंखनाद, डमरू दल के साथ पुष्प वर्षा कर अपने प्रिय सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत करेंगें।
        उक्त बातें भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देने के उद्देश्य से सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
          भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर रात्रि आगमन के पश्चात वे हवाई अड्डे से बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे। उनके यात्रा मार्ग में उनके भव्य स्वागत के लिए 6 स्वागत प्वाइंट बनाए हैं।  कहा कि एयरपोर्ट के बाहर पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह के नेतृत्व में पिंडरा विधानसभा के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े, डमरू दल, शंखनाद एवं पुष्प वर्षा कर पीएम का स्वागत करेंगे। इसी तरह एयरपोर्ट से आगे प्राइमरी स्कूल पर अजगरा विधायक टी.राम के नेतृत्व में अजगरा विधानसभा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। इसी तरह मुख्य मार्ग पर शिवपुर विधायक एवं कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के नेतृत्व में शिवपुर विधानसभा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। इसी प्रकार अतुलानंद स्कूल पर शहर उत्तरी के विधायक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में उत्तरी विधानसभा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। इसी तरह बीएलडब्ल्यू रेलवे स्टेशन के सामने एफसीआई गोदाम के पास कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ कैंट विधानसभा के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। इसी प्रकार बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के सामने जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं‌ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मोर्या के नेतृत्व में रोहनियां विधानसभा के कार्यकर्ता पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेंगे।
               भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक एक महिने बाद 22 फरवरी को काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काशी आगमन हो रहा है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास के दुसरे दिन यानि 23 फरवरी को बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके बाद पीएम मोदी सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर जाएंगे। जहां पर वो संत रविदास के दर्शन करेंगे और लंगर चखेंगे तत्पश्चात संत रविदास जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे व जनसभा को संबोधित करेंगे। कहा कि इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करखियावं स्थित बनास डेयरी प्लांट जाएंगे। जहां पर विशाल जनसभा को संबोधित करने से पहले चौदह हजार तीन सौ सोलह करोड़ (14316 करोड़) से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। जिसमें दस हजार नौ सौ बहत्तर करोड़ (10972 करोड़ )की तेईस परियोजनाओं का लोकार्पण एवं तीन हजार तीन सौ चौवालीस करोड़( 3344 करोड़) की तेरह परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं।तत्पश्चात पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।


           भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काशी आगमन के पूर्व हर बार की तरह वाराणसी जिला एवं‌ महानगर में 4 दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान 19 फरवरी से चल रहा है जो 22 फरवरी तक निरंतर चलता रहेगा। कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में वाराणसी जिला एवं महानगर के सभी प्रमुख चौराहों को पार्टी के झंडे,बैनर एवं झालरों से सजाया जा रहा है।कहा कि शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए छोटे बड़े होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं।कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में जगह जगह स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं।कहा कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सड़क मार्ग से जनसभा स्थल पर जाने वाले मार्ग में भाजपा कार्यकर्ता ढोल नगाड़े, डमरू,शंखनाद एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे।
         भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि करखियावं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र की जनसभा में आमजनों की सहभागिता हो इसके लिए जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जनसभा स्थल से सटे आसपास के गांवों जनसंपर्क कर लोगों को जनसभा में आने का निमंत्रण दे रहे हैं।


            पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, शैलेन्द्र मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
भवदीय

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow